जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से की अपील, आतंकवादियों द्वारा प्रसारित वीडियो शेयर न करें

Last Updated 22 Jul 2024 06:22:34 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को लोगों को सोशल मीडिया वेबसाइटों के माध्यम से आतंकवादियों द्वारा प्रसारित किए जा रहे वीडियो के बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इसे बिल्कुल शेयर न करें।


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से की अपील

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि बॉलीवुड फिल्म ‘फैंटम’ के पोस्टर और अभिनेता सैफ अली की तस्वीर के साथ जैश ने पांच मिनट 55 सेकंड का ए‍क वीडियो सोमवार दोपहर करीब दो बजे जारी किया है।

पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इसे किसी भी हालत में प्रसारित होने से रोकें।

पुलिस ने एक बयान में लोगों को सचेत करते हुए कहा कि लोगों को इसे किसी भी तरह से किसी को फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए। साथ ही कहा कि लोगों को एक मैसेज के माध्यम से रिपोर्ट करना चाहिए कि उन्हें यह प्रचार वीडियो किससे मिला है। इसमें टेलीफोन नंबर और वीडियो प्राप्त होने की तारीख और समय के बारे में बताएं।

पुलिस ने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी इसे प्राप्त करता है तो उसे भी अपने ऊपर के अधिकारियों को इसकी सूचना देनी चाहिए।

पुलिस ने कहा, "किसी भी परिस्थिति में, इस वीडियो को फॉरवर्ड नहीं किया जाना चाहिए। यह याद रखना चाहिए कि इस तरह की सामग्री को पोस्ट करना और फॉरवर्ड करना यूएपीए की धारा 13 और 18 के तहत अपराध है।"

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment