हरियाणा में ED का बड़ा एक्शन, अवैध खनन मामले में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को किया गिरफ्तार

Last Updated 20 Jul 2024 11:31:48 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी ने उनको गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।


ईडी ने अवैध खनन के आरोप में जनवरी में उनके आवास और कार्यालय सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

पंवार के अलावा, ईडी ने जनवरी में अवैध खनन मामले में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी और 5 करोड़ रुपये नकद, विदेशी हथियार और 300 कारतूस बरामद किए थे।

पंवार और दिलबाग सिंह दोनों ही खनन व्यवसाय से जुड़े हैं। यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

2019 के विधानसभा चुनाव में पंवार ने सोनीपत से चुनाव लड़ा और भाजपा की कविता जैन को 32,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था, जबकि इनेलो के दिलबाग सिंह यमुनानगर में भाजपा के घनश्याम दास से 1,400 वोट के मामूली अंतर से हार गए थे।
 

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment