Jammu Kashmir के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 3 आतंकवादियों को किया ढेर

Last Updated 15 Jul 2024 06:17:31 AM IST

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी-LoC) पर घुसपैठ विरोधी अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया।


Jammu Kashmir के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 3 आतंकवादियों को किया ढेर

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक सेना ने इस दौरान आतंकवादियों के पास से हथियारों का जखीरा और अन्य सामान बरामद किए हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिनार कॉर्प्स ने पोस्ट करते हुए लिखा, "केरन सेक्टर में एलओसी पर चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, साथ ही हथियार और अन्य युद्ध जैसे भंडार भी बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन जारी है।"

यह घटना सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए 'धनुष-2' नामक अभियान शुरू करने के बाद घटित हुई है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों में घुसपैठ की कोशिशों और आतंकी हमलों में तेजी देखी गई है। पिछले महीने आतंकवादियों ने कठुआ, डोडा, रियासी और उधमपुर जिलों में चार स्थानों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप नौ तीर्थयात्रियों और छह सुरक्षाकर्मियों सहित 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 46 अन्य घायल हो गए।

9 जून को आतंकवादियों ने रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया, जिसके बाद बस खाई में गिर गई और नौ लोगों की मौत हो गई।

वहीं, 8 जुलाई को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए थे और आठ घायल हो गए थे। इसके साथ एक अन्य घटना में कुलगाम जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए।

खास बात यह है कि आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश अमरनाथ यात्रा के दौरान बढ़ गई है।

आईएएनएस
कुपवाड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment