Assam Flood: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 17 जानवर डूबे, 72 को बचाया गया

Last Updated 04 Jul 2024 03:41:50 PM IST

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अभी तक 17 जानवरों की डूबने के कारण मौत हो चुकी है और 72 अन्य को बाढ़ के पानी से बचाया गया है। एक अधिकारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि उद्यान में 11 हॉग हिरण की मौत डूबने से हुई जबकि पांच की मौत इलाज के दौरान हुई।

वन अधिकारियों ने 63 हॉग हिरण, दो-दो ऊदबिलाव व साम्भर और एक स्कोप उल्लू सहित 72 जानवरों को बचा लिया है।

अधिकारी ने बताया कि अभी 26 जानवरों का उपचार हो रहा है जबकि 29 अन्य पशुओं को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार तक डूबने के कारण 11 पशुओं की मौत हो गयी थी जबकि 65 अन्य को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बचाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग में कुल 233 कैम्प में से 141 अब भी जलमग्न हैं।

इस बीच, राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने तथा वाहनों की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है।
 

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment