Mizoram: आइजोल में लैंडस्लाइड, इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत की आशंका

Last Updated 02 Jul 2024 11:36:05 AM IST

मिजोरम की राजधानी आइजोल के बाहरी इलाके में मंगलवार को भूस्खलन के कारण एक इमारत आंशिक रूप से जमींदोज हो गई जिससे चार वर्षीय एक बच्ची समेत कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


आइजोल में लैंडस्लाइड (प्रतिकात्मक फोटो)

अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय लगातार बारिश के कारण यह घटना हुई और तब इमारत में रहने वाले लोग सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि परिवार के कुछ सदस्य वहां से निकलने में कामयाब रहे, जबकि एक दंपति और उनकी चार साल की बेटी लापता हैं और माना जा रहा है कि वे मलबे में दबे हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बचाव अभियान जारी है।

इसके अलावा, मंगलवार को सुबह भारी भूस्खलन के कारण आइजोल के उत्तरी बाहरी इलाके में जुआंगटुई में तीन इमारतें और बावंगकॉन इलाके में एक इमारत ढह गई। उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर सभी लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग ने खराब मौसम के कारण मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया।

सोमवार से मिजोरम के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे पूरे राज्य में काफी क्षति हुई है।

रविवार को राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने भारी बारिश और तूफान के अनुमान को देखते हुए अलर्ट जारी किया था।
 

भाषा
आइजोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment