चंडीगढ़ के एक मॉल में ‘टॉय ट्रेन’ का डिब्बा पलट जाने से उसमें सवारी कर रहे एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात एलांटे मॉल में हुई, जहां पंजाब के नवांशहर के बलाचौर से यह बच्चा अपने परिवार के साथ घूमने आया था।
घटना का कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, शहबाज आखिरी डिब्बे में बैठा था, जो ‘टॉय ट्रेन’ के मुड़ने के कारण पलट गया, जिससे लड़के के सिर में गंभीर चोटें आईं।
उसने बताया कि घटना में पीड़ित का चचेरा भाई सुरक्षित बच गया, जो उसके साथ बैठा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहबाज को सेक्टर-32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन चलाने वाले व्यक्ति और मॉल के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’
पुलिस ने ‘टॉय ट्रेन’ को जब्त कर लिया है।