जद (एस) एमएलसी सूरज रेवन्ना के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता से कुकर्म के आरोप में मामला दर्ज

Last Updated 23 Jun 2024 11:10:21 AM IST

जनता दल (सेक्युलर) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सूरज रेवन्ना के खिलाफ कुछ दिन पहले पार्टी के एक कार्यकर्ता से कुकर्म करने के आरोप में शनिवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


जद(एस) एमएलसी सूरज रेवन्ना के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता से कुकर्म के आरोप में मामला दर्ज

चेतन के. एस (27) ने पुलिस में शिकायत की थी कि होलेनरसीपुरा के विधायक एच. डी. रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे सूरज रेवन्ना (37) ने 16 जून की शाम को होलेनरसीपुरा तालुका के घन्नीकाडा स्थित अपने फार्महाउस में उसके साथ कुकर्म किया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर होलेनरसीपुरा शनिवार देर शाम जद(एस) एमएलसी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता (आईपीसी) की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा
हासन (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment