Kanchanjunga Express Accident: न्यू जलपाईगुड़ी रेल हादसे के घायलों से राज्यपाल बोस व सुकांत मजूमदार ने की मुलाकात

Last Updated 18 Jun 2024 08:32:33 AM IST

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए भीषण रेल हादसे में घायल यात्रियों से राज्यपाल सीवी आनंद बोस, बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मोदी सरकार में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार मिलने पहुंचे।


न्यू जलपाईगुड़ी रेल हादसे के घायलों से राज्यपाल बोस व सुकांत मजूमदार ने की मुलाकात

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने इससे पहले दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना (Kanchanjunga Express Accident) स्थल का दौरा किया था।

वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना (Kanchanjunga Express Accident) में हुए घायलों से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनका हाल जाना।

उन्होंने कहा स्थिति नियंत्रण में है, जो लोग आईसीयू में हैं, हम उनकी अच्छी तरह से देखभाल भी कर रहे हैं। उन्हें सबसे अच्छा उपचार और चिकित्सा सेवा दी जा रही है। हम सभी इस संकट की घड़ी में एक साथ खड़े हैं।

बता दें कि इससे पहले राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रेल हादसे (Kanchanjunga Express Accident) में घायल यात्रियों से मुलाकात की थी। घायलों से मुलाकात के बाद सीएम बनर्जी ने कहा कि सुबह जब हादसा हुआ, उस वक्त से मैं अपने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर नजर बनाए रखी हूं। घायलों की मदद और बचाव कार्य शुरू करने के लिए तमाम प्रयास किए गए हैं।

आर्थिक सहायता का ऐलान

हादसे (Kanchanjunga Express Accident) में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने दस-दस लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express Accident) को पीछे से टक्कर मार दी थी। यह हादसा रंगापानी स्टेशन के पास हुआ।

आईएएनएस
सिलीगुड़ी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment