WBCHSE HS Result 2024: जारी हुआ पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 90% स्टूडेंट्स पास

Last Updated 08 May 2024 04:08:49 PM IST

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार 90 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।


पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जिसमें करीब 90 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 89.98 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में पूर्व मेदिनीपुर जिला 95.77 प्रतिशत सफल विद्यार्थियों के साथ शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि इस साल कुल 7,55,324 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनमें करीब 56 प्रतिशत बालिकाएं थीं।

पिछले साल बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत था।

इस साल 42.9 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक एवं 1.23 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। कुल 58 विद्यार्थियों ने शीर्ष दस रैंक में स्थान हासिल किया है जिनमें से 23 लड़कियां हैं।

मैकविलियम हायर सेंकेंडरी स्कूल के अविक दास ने 500 में 496 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। उन्हें 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment