Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की मिरर सेल्फी, साथ ही दिया बड़ा मैसेज
Last Updated 17 May 2024 11:43:39 AM IST
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिरर सेल्फी शेयर की और साथ में एक मैसेज भी दिया। तस्वीर में प्रियंका मिरर के सामने खड़ी सेल्फी क्लिक कर रही हैं, लेकिन उस मिरर के ऊपर एक मैसेज लिखा है- 'ट्रस्ट द प्रोसेस'।
Priyanka Chopra |
इस मिरर सेल्फी के अलावा, प्रियंका ने परफेक्ट स्किन को फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टा पर एक और तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "स्ट्रॉबेरी डेज"।
बता दें कि एक्ट्रेस फ्रांस में अपनी फिल्म 'हेड ऑफ स्टेट' की शूटिंग के बाद लॉस एंजेलिस में अपने घर वापस लौट आई हैं।
'हेड ऑफ स्टेट' इल्या नाइशुल्लर द्वारा निर्देशित एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है।
उन्होंने अपनी बालकनी से एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया, "घर पर रहना...मेरी आत्मा को सुकून देता है।"
'हेड ऑफ स्टेट' में इदरीस एल्बा और जॉन सीना भी हैं।
| Tweet |