Kerala Weather Update: केरल में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, IMD ने 9 मई तक इन जिलों में जारी किया 'येलो' अलर्ट

Last Updated 08 May 2024 03:32:36 PM IST

केरल में भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को राज्य के तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा और कोझिकोड जिलों के लिए नौ मई तक 'येलो' अलर्ट जारी किया।


आईएमडी ने कहा कि कोल्लम, पालक्कड और कोझिकोड में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा, एर्णाकुलम और त्रिशूर में 38 डिग्री सेल्सियस जबकि कोट्टायम, पत्तनमथिट्टा और कन्नूर में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

इसके अलावा आज से 10 मई तक राज्य के मलाप्पुरम और कासरगोड जिलों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

आईएमडी ने कहा कि ये तापमान साल के इस समय के सामान्य तापमान से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है।

आईएमडी ने कहा, ‘‘केरल में आठ और नौ मई को तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा और कोझिकोड जिलों में एक या दो स्थानों पर 'उष्ण लहर' की स्थिति रहने की संभावना है। इन तीनों जिलों के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है।’’

आईएमडी ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान पहाड़ी इलाकों को छोड़कर इन जिलों में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की उम्मीद है।

आईएमडी ने कहा कि इसके अलावा आज तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा और कोझिकोड जिलों में एक या दो स्थानों पर रात का मौसम गर्म रह सकता है।
 

भाषा
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment