Tamil Nadu : डीएमके नेता जाफर सादिक की गिरफ्तारी से संबंधित ड्रग्स की तस्करी के मामले में तमिलनाडु में 35 स्थानों पर ईडी की छापेमारी
ड्रग्स की तस्करी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तमिलनाडु में 35 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय |
बता दें कि यह छापेमारी डीएमके नेता और फिल्म निर्माता जाफर सादिक की गिरफ्तारी से संबंधित मामले में हो रही है।
इसी मामले में फिल्म निर्देशक अमीर से हाल ही में हुई पूछताछ के बाद हो रही है।
ड्रग्स तस्करी के मामले में ईडी के अधिकारियों ने छापों के बारे मेें कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।
गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी - NCB) ने हाल ही में अमीर समेत दो अन्य कारोबारियों से दिल्ली में पूछताछ भी की थी।
इस मामले में बता दें कि DMK NRI सेल के नेता जाफर सादिक (Zafar Sadiq) को मार्च में राष्ट्रीय राजधानी में 2,000 करोड़ रुपये के ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था।
कहा जा रहा है कि उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ड्रग्स की तस्करी करी थी।
| Tweet |