मुंबई की छह मंजिला इमारत में लगी आग, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला

Last Updated 26 Mar 2024 12:32:54 PM IST

मुंबई के उपनगरीय मुलुंड इलाके में आज एक कॉर्पोरेट इमारत में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 40-50 लोगों को बचाया गया।


Mumbai fire news

बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक एलबीएस रोड पर 6 मंजिला एविओर कॉरपोरेट पार्क की छठी मंजिल पर सुबह 9.30 बजे के आसपास आग लग गई, जिसमें वहां काम करने वाले कई कर्मचारी फंस गए।

ऊपरी मंजिल में 1000-वर्ग फुट क्षेत्र में फैली आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग की लपटें ज्यादा नहीं फैली। उस समय वहां काम कर रहे 40-50 लोगों को मुंबई फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित बाहर निकाला।

बीएमसी ने पांच फायर टेंडर और टैंकरों को मौके पर भेजा और आग बुझाने का काम शुरू किया। परिसर को मुंबई पुलिस और एवियोर पार्क सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया।

बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment