केरल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए सीएम विजयन की आलोचना की

Last Updated 25 Mar 2024 04:06:57 PM IST

विधेयकों को मंजूरी देने में देरी के मुद्दे पर राष्ट्रपति के खिलाफ केरल सरकार (Kerala Government) द्वारा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाने के दो दिन बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को इसके लिए सरकार की आलोचना की।


केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

राज्यपाल खान ने कहा, “अदालतों का दरवाजा खटखटाना किसी भी पीड़ित पक्ष का अधिकार है, लेकिन राज्य सरकार ने जो किया उसमें कुछ भी सामान्य नहीं है। अब अदालत को इस पर फैसला करने दीजिए।''

केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन राज्य के कई प्रशासनिक मुद्दों पर एक-दूसरे के आमने-सामने रहे हैं।

शनिवार को माकपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री टी.पी. रामकृष्णन और केरल के मुख्य सचिव द्वारा एक याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया था कि विधानसभा द्वारा पारित सात विधेयकों को पहले राज्यपाल खान और फिर राष्ट्रपति के पास सहमति के लिए भेजा गया था।

सात विधेयकों में से एक को राष्ट्रपति ने हरी झंडी दे है, तीन को लौटा दिया जबकि बाकी तीन विधेयक राष्ट्रपति के पास ही हैं। इसके बाद केरल सरकार ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया।

इस बीच, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने विजयन सरकार के इस कदम को चुनावी स्टंट बताया है।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment