Goa News : गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने उनके खिलाफ 'आरोप' लगाने के लिए पूर्व मंत्री प्रकाश वेलिप को किया तलब

Last Updated 10 Feb 2024 07:20:32 AM IST

गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तवाडकर (Ramesh Tawadkar) ने कथित तौर पर उन पर आरोप लगाने के लिए पूर्व राज्य मंत्री प्रकाश वेलिप (Prakash Velip) को तलब किया है।


गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तवाडकर

तवाडकर ने शुक्रवार को सदन को बताया, “मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि कल, जब विधानसभा सत्र चल रहा था, तो पूर्व मंत्री प्रकाश वेलिप ने मेरे खिलाफ निराधार आरोप लगाए। ये आरोप मेरे पद और सदन का अपमान हैं। इसलिए, वेलिप को बुलाया जाएगा और उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।”

तवाडकर ने कहा, “इसके अलावा, समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कुछ भी छापने या प्रसारित करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन उन्हें आरोपों की जांच करनी चाहिए ताकि वे सदन के अपमान का कारण न बनें।”

सूत्रों ने कहा कि स्पीकर ने वेलिप को मौजूदा सत्र के आखिरी दिन शनिवार दोपहर को बुलाया है, ताकि उनसे उनके आचरण के लिए स्पष्टीकरण मांगा जा सके।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment