गुरुग्राम में सात दिवसीय स्वच्छता अभियान जारी, सैकड़ों टन कचरा हुआ इकट्ठा

Last Updated 03 Dec 2023 11:59:45 AM IST

गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के अधिकारियों ने कहा कि गुरुग्राम में सात दिवसीय स्वच्छता अभियान चल रहा है, जिसके दौरान सैकड़ों टन कचरा एकत्र किया गया है


गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान

गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के अधिकारियों ने कहा कि गुरुग्राम में सात दिवसीय स्वच्छता अभियान चल रहा है, जिसके दौरान सैकड़ों टन कचरा एकत्र किया गया है।

शनिवार से शुरू हुए अभियान के तहत एमसीजी की 52 टीमें पर्याप्त जनशक्ति, मशीनरी और अन्य संसाधनों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पूरी क्षमता से लगी हुई है।

नगर निगम आयुक्त पीसी मीना शहर के विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण पर निकले और मौके पर मौजूद टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अभियान के दौरान, अब तक लगभग 800 टन कचरा, 1000 टन निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) कचरा और 100 ट्रॉली बागवानी कचरा एकत्र किया जा चुका है। अभियान के तहत सात दिन में पूरे शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने का लक्ष्य रखा गया है

एमसीजी ने कचरा (7290097521) सी एंड डी कचरा (7290088127) और बागवानी कचरा (7290076135) से संबंधित शिकायतों के लिए तीन हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं।

अभियान के पहले दिन नागरिकों ने व्हाट्सएप के माध्यम से 41 शिकायतें भेजीं, जिनका संबंधित टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान किया गया।

एमसीजी आयुक्त ने कहा, "कूड़ा उठाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। हम किसी भी हालत में अभियान के दौरान बाधा बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुरुग्राम में सफाई कार्य में बाधा डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment