Rahul Gandhi Mizoram Visit: आइजोल की घुमावदार सड़कों पर राहुल की पदयात्रा, उमड़ी समर्थकों की भीड़

Last Updated 16 Oct 2023 01:04:12 PM IST

मिजोरम की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आइजोल में पदयात्रा की। इस दौरान लोगों की भीड़ ने उनका स्वागत किया।


उन्होंने चनमारी चौराहे से पदयात्रा शुरू की और पार्टी का झंडे लहराते कांग्रेस समर्थकों के साथ वह शहर की घुमावदार सड़कों से गुजरे।

उन्होंने पदयात्रा के दौरान सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कांग्रेस नेता ने उनसे मिलने के लिये आये लोगों से हाथ मिलाया और बातचीत की। कुछ लोगों ने कांग्रेस नेता के साथ सेल्फी भी ली।

पदयात्रा के दौरान पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

राहुल का राजभवन तक चार से पांच किलोमीटर की पदयात्रा करने और राज्यपाल आवास के नजदीक एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सात नवंबर को मतदान होगा।

 

भाषा
आइजोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment