Jammu-Kashmir में भूकंप के 5 झटकों के बाद डोडा व किश्तवाड़ में कई स्कूलों को बंद करने का आदेश

Last Updated 15 Jun 2023 12:01:38 PM IST

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा (Doda) और किश्तवाड़ (Kishtwad) जिलों में अधिकारियों ने कुछ स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।


जम्मू-कश्मीर में भूकंप

दरअसल, 13 जून को दोनों जिलों में 5.4 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 जून से डोडा और किश्तवाड़ जिलों में भूकंप के पांच हल्के झटके महसूस किए गए, जिसके चलते इन दोनों जिलों में लोगों के मन में डर पैदा हो गया है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के आंकड़ों में कहा गया है कि 3.3 तीव्रता का पहला भूकंप किश्तवाड़ में सुबह 8.29 बजे दर्ज किया गया और इसका उपकेंद्र पृथ्वी के 5 किलोमीटर अंदर था, जबकि 3.4 तीव्रता से दूसरा भूकंप शाम 4 बजे आया, इसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।

डोडा में बुधवार तड़के 2.20 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।

इसके बाद डोडा जिले में उसी दिन दो और भूकंप आए, 2.8 की तीव्रता का 2.41 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर और दूसरा 3.5 तीव्रता का 7.56 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का केंद्र था।

अधिकारियों ने कहा कि थाथरी जोन, गंडोह जोन और भद्रवाह जोन के स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है, क्योंकि यहां खतरा सबसे ज्यादा है।

जिलाधिकारी डोडा विशेष महाजन ने क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के सुरक्षा ऑडिट का भी आदेश दिया है।

किश्तवाड़ जिले के अधिकारियों ने कहा कि इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं, लेकिन अभी तक कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment