घरों में घुसकर अश्लील हरकत करने वाले शख्स की तलाश में जुटी बेंगलुरू पुलिस

Last Updated 15 Jun 2023 11:12:13 AM IST

बेंगलुरू (Bengaluru)के विधान सौधा इलाके में लोगों के घरों में घुसकर अश्लील हरकत करने वाले शख्स की तलाश में पुलिस जुट गई है।


बेंगलुरु : घरों में घुसकर अश्लील हरकत करने वाले शख्स की तलाश में जुटी पुलिस

कई लोगों ने कई बार साइको को इस इलाके में देखा है। लोगों ने इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राजगोपालनगर थाने में शिकायत दर्ज कराकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि वह शख्स ऐसे समय में घरों में घुसता है, जब वहां कोई पुरुष नहीं होता है।

पुलिस ने कहा, वह पहले किराए के लिए कमरा ढूंढने केबहाने घरों में जाता है और वॉशरूम जाने के बहाने सूख रहे महिलाओं के कपड़ों, खास तौर से इनर वियर के जरिए अश्लील हरकतें करता है।

किसी ने उसका वीडियो बनाया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। वीडियो में आरोपी यह सुनिश्चित करने के बाद कि कोई उसे देख तो नहीं रहा है, कपड़े धोने की टोकरी से महिलाओं के कपड़े निकालता दिखाई देता है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी के संबंध में अभी तक कोई गंभीर अपराध सामने नहीं आया है और वे सतर्क हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

मामले की जांच चल रही है।

आईएएनएस
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment