गुरुग्राम इमारत हादसा, कंपनी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 12 Feb 2022 08:12:00 AM IST

गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को रियल्टी फर्म चिंटेल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक के खिलाफ छठी मंजिल के फ्लैट के एक कमरे की छत गिरने के बाद लापरवाही से हुई मौत के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।


पुलिस ने बताया कि सेक्टर 109 के चिंटेल पैराडाइज हाई राइज सोसाइटी की सात मंजिलों पर फ्लैटों की छतों के क्रमिक रूप से ढहने के एक दिन बाद घटना में घायल दो महिलाओं की मौत हो गई और उनमें से एक के पति को गंभीर चोट आईं हैं।

पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने बताया कि पुलिस ने बजघेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने बताया कि जिन दो महिलाओं की मौत हुयी है उनकी पहचान रेखा भारद्वाज और सुनीता श्रीवास्तव के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि हादसे में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ए के श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाली सुनीता, श्रीवास्तव की पत्नी थीं।
 

भाषा
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment