Goa Assembly Election: 587 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, 31 जनवरी तक वापस ले सकते हैं नाम
Last Updated 29 Jan 2022 11:09:47 AM IST
गोवा के 40 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 587 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जहां 14 फरवरी को मतदान होना है।
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 587 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन (demo photo) |
मुख्य चुनाव अधिकारी ने शुक्रवार देर रात जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। शुक्रवार दोपहर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई।
बयान में कहा गया कि "गोवा 2022 के लिए राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए कुल नामांकन 587 हैं। नामांकन की जांच 29 जनवरी को की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी होगी।"
बयान में यह भी कहा गया कि शुक्रवार को सबसे अधिक नामांकन दाखिल किए गए, जब कुल 254 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
| Tweet |