पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हालात भयावह
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात को ‘डरावना’ बताते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य की जनता को स्वतंत्रता और निडरता से अपना वोट डालने की भी आजादी नहीं है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ |
उन्होंने राज्य विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी पर भी आरोप लगाया कि वह संवैधानिक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
धनखड़ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा, हमने चुनाव के बाद अभूतपूर्व स्तर की हिंसा देखी है।
अपनी इच्छा से वोट डालने का साहस करने वालों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी।
राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष द्वारा नियुक्त एक तथ्यान्वेषी समिति ने कहा था कि राज्य में शासक का शासन चलता है, न कि कानून का।
उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल के हालात इतने भयावह और डरावने हैं कि यहां शासक को लेकर डर है।
धनखड़ ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी पर मांगी गई जानकारी मुहैया नहीं कराने का भी आरोप लगाया।
| Tweet |