महाराष्ट्र के वर्धा में भीषण सड़क हादसा : 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत, भाजपा विधायक का बेटा भी शामिल

Last Updated 25 Jan 2022 10:35:24 AM IST

महाराष्ट्र में कम से कम सात मेडिकल छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वाहन के चालक ने एसयूवी ने नियंत्रण खो दिया और यह एक पुल से नदी में गिर गई।


मरने वालों में भाजपा विधायक का बेटा भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि हादसा सोमवार देर रात हुआ।

पुलिस के मुताबिक हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक नदी पुल पर हुआ। जब वे देवली से वर्धा जा रहे थे।

पुल के एक हिस्से पर, वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और एसयूवी बैरियर को तोड़कर नीचे नदी में जा गिरी।

पुलिस ने कहा कि 7 पीड़ितों में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र और तिरोरा भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार भी शामिल हैं। सभी वर्धा के सावंगी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे थे।

अन्य पीड़ितों में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र प्रत्यूष सिंह, शुभम जायसवाल, नीरज चौहान और विवेक नंदन, एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे पवन शक्ति और मेडिकल इंटर्न नीलेश सिंह शामिल हैं।

बचाव दल ने आज तड़के एसयूवी को नदी से बाहर निकाला और वर्धा पुलिस आगे की जांच कर रही है।
 

आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

 

आईएएनएस
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment