गोवा में टला बड़ा हादसा, वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

Last Updated 18 Jan 2022 01:39:01 PM IST

कोलकाता के बाद एक बार फिर वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया। ट्रेन के पहिये पटरी से उतर गए।


वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस पटरी से उतरी (प्रतिकात्मक फोटो)

दरअसल वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 8:56 बजे दूधसागर और कारंजोल (गोवा में) के बीच पटरी से उतर गई। ट्रेन के प्रमुख लोको के अगले पहिए पटरी से उतर गए, जिस कारण ये रेल हादसा हुआ। हालांकि ट्रेन में सवार सभी यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं। किसी के हताहत या किसी यात्री व कर्मचारी को चोट लगने की सूचना नहीं मिली है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण फिलहाल पूरे ट्रैक को बंद कर दिया गया है। एक एआरटी ट्रेन(एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) को दूधसागर की ओर भेजा गया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 13 जनवरी को पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियों के दोमोहानी के निकट पटरी से उतरने से बड़ी रेल दुर्घटना हो गई थी। इसमें 9 लोगों की मौत और करीब 45 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया और भारतीय रेलवे ने मृतकों को 5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया था।

इस हादसे के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सीपीआरओ के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले में हुई दुर्घटना के बाद उस रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही को कई दिनों के लिए बंद कर दी गई थी। राहत अभियान पूरा होने के तीन दिन बाद बहाली का काम शुरू कर दिया गया जिसकी वजह से कई ट्रेनों का रूट को बदला गया, कई ट्रेनें गंतव्य स्थल तक देरी से पहुँची।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment