पंजाब सीएम चन्नी का पीएम की सुरक्षा में चूक से इनकार
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे से बीच में ही लौटने पर खेद जताया, लेकिन कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई।
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा कि हमें खेद है कि रास्ता अवरुद्ध किए जाने के कारण उन्हें वापस जाना पड़ा। आखिरकार, वह देश के प्रधानमंत्री हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा, सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं हुई और न ही किसी हमले जैसी स्थिति थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अचानक बदलाव हुआ और भाजपा को इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।
चन्नी ने कहा, प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियां भी फिरोजपुर में मौजूद थीं और पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थीं।
प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री की रैली में कोई व्यवधान न होने को लेकर किसान संगठनों से सम्पर्क में थी। बठिंडा से प्रधानमंत्री के सड़क के रास्ते फिरोजपुर जाने की योजना अंतिम समय में बनाई गई।
| Tweet |