कश्मीर में आतंकियों ने सीआरपीएफ दल पर फेंका ग्रेनेड, कोई हताहत नहीं
Last Updated 02 Oct 2021 11:38:16 PM IST
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार शाम आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की।
कश्मीर में आतंकियों ने सीआरपीएफ दल पर फेंका ग्रेनेड, कोई हताहत नहीं |
हालांकि गनीमत रही कि किसी के हताहत होने या किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग के केपी रोड पर सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी की ओर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका।
हालांकि, यह लक्ष्य से चूक गया, जिससे कोई चोट या जान का नुकसान नहीं हुआ।
अतिरिक्त पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
| Tweet |