किसानों के खिलाफ आरपीएफ के दर्ज किए मामले वापस लें : पंजाब सीएम

Last Updated 02 Oct 2021 11:18:03 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से आंदोलन के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने का आग्रह किया।


किसानों के खिलाफ आरपीएफ के दर्ज किए मामले वापस लें : पंजाब सीएमWithdraw RPF cases against farmers: Punjab CM

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ मामलों को वापस लेने पर विचार करने के लिए कहा है।



केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के हिस्से के रूप में किसानों ने पंजाब में रेलवे पटरियों पर धरना दिया था।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment