पद हो या न हो, राहुल और प्रियंका के साथ खड़ा रहूंगा : सिद्धू

Last Updated 02 Oct 2021 05:47:28 PM IST

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद, राज्य मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों से नाराज नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि वह कांग्रेस में कोई पद रखते हैं या नहीं, वह हमेशा पार्टी नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहेंगे।


नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

गांधी जयंती पर एक ट्वीट में, सिद्धू ने कहा, "गांधी जी और शास्त्री जी के सिद्धांतों को बनाए रखेंगे" ..

"पद रहे या न रहे मगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा! सभी नकारात्मक ताकतें मुझे हराने की कोशिश करें, लेकिन सकारात्मक ऊर्जा के हर औंस से पंजाब को जीत मिलेगी, पंजाबियत (यूनिवर्सल ब्रदरहुड) जीतेगी और हर पंजाबी जीत जाएगी !!"
 

सिद्धू ने अपने ट्वीट में सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग किया है। माना जा रहा है कि सिद्धू की चन्नी सरकार से नाराजगी दूर नहीं हुई है।

कांग्रेस हाईकमान की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सिद्धू की चन्नी से मीटिंग भी हुई, लेकिन उसके बाद मामला सुलझा या नहीं, इसको लेकर दोनों पक्षों से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी।

पंजाब कांग्रेस के सियासी घमासान को सुलझाने की कवायद जारी है, लेकिन मामला दिनों-दिन उलझता दिख रहा है।

नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी खत्म हुई या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, लेकिन उनका अगला रुख क्या होगा, ये साफ नहीं है।
 

ऐजेंसी
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment