कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर, कृषि और सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Last Updated 25 Aug 2021 07:33:06 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई केंद्रीय मंत्रियों के साथ कृषि और सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े राज्य के मुद्दों पर चर्चा के लिए दो दिवसीय यात्रा पर राष्ट्रीय राजधानी में हैं।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (फाइल फोटो)
उनके साथ उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर और उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी भी आए हैं।

बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘किसानों की आय दोगुनी करने समेत विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के लिए, मैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने जा रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि वह जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मिलेंगे और मेकेदातु परियोजना, महादयी और भद्रा नदियों से संबंधित मुद्दों पर विचार करेंगे।

उनका बृहस्पतिवार को राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी मिलने का कार्यक्रम है।

मैसूर में सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस प्रमुख को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
 
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment