सोने की तस्करी के आरोप में चेन्नई हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

Last Updated 25 Aug 2021 05:15:08 PM IST

चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सीमा शुल्क आयुक्त ने कहा कि दुबई से एक यात्री को 1.38 किलोग्राम सोने की तस्करी के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है।


सोने की तस्करी के आरोप में चेन्नई हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, 27 वर्ष की आयु के एक पुरुष यात्री ने दुबई से ईके-544 में उड़ान भरी थी, उसे निकास द्वार पर रोक दिया गया और उसके सामान की विस्तृत जांच की गई।

जांच के दौरान यह पाया गया कि यात्री ने स्टेनलेस स्टील के पाइप से बने रसोई अलमारियों के खोखले हिस्से के अंदर बेलनाकार रॉड में सोने को छुपाया था।

अलमारियों को तोड़ने पर, 60 लाख रुपये मूल्य का 1.38 किलोग्राम वजन का सोना बरामद किया गया। जिसे सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया।

वहीं यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment