पश्चिम बंगाल में भाजपा की ‘लापता’ विधायक पुलिस थाने में मिली

Last Updated 19 Aug 2021 09:24:04 PM IST

पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को तड़के रहस्यमय परिस्थितियों में ‘‘लापता’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक केवल छह घंटे बाद पास के एक पुलिस थाने में मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


सालतोरा विधानसभा सीट से विधायक चंदना बौरी

सालतोरा विधानसभा सीट से विधायक चंदना बौरी की उनके पति ने लगभग तड़के 2:45 बजे सीआईएसएफ कमांडो को लापता होने की सूचना दी थी, जो ‘एक्स’ श्रेणी के केंद्रीय सुरक्षा कवर के तहत उनकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं।

अधिकारियों ने कहा कि तलाश शुरू की गई और उनके मोबाइल फोन पर कॉल की गई। विधायक ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडो को फोन पर बताया कि वह गंगाजलघाटी पुलिस थाने में थीं और अपने पति के साथ कथित तौर पर बहस के बाद वह घर से निकल गईं।

विधायक बाद में सुरक्षा दल के साथ सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने घर पहुंची। तीस वर्षीय बौरी एक दैनिक वेतन भोगी की पत्नी हैं और उन्होंने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत हासिल की थी।



'एक्स' श्रेणी की केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा कवर के तहत, कम से कम दो सशस्त्र कमांडो उनके निवास स्थान पर सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे मौजूद रहते हैं। चुनाव के बाद संभावित खतरों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कई भाजपा विधायकों को यह सुरक्षा प्रदान की गई थी।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment