सिद्धू ने पूर्व आईपीएस अधिकारी को अपना प्रधान रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा को बृहस्पतिवार को अपना प्रधान रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) |
पंजाब की कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के पति मुस्तफा ने कुछ दिन पहले सिद्धू के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “मोहम्मद मुस्तफा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का तत्काल प्रभाव से प्रधान रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया जाता है।” बयान में कहा गया, “वह अपने कार्यक्षेत्र या अध्यक्ष द्वारा दिए गए दायित्व के मामलों में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के साथ प्रदेश कांग्रेस समिति के समन्वयक के तौर पर काम करेंगे।”
सिद्धू ने ट्वीट किया, “रजिया जी और मुस्तफा साहब के साथ काम करना अच्छा लगेगा।”
मुस्तफा के अलावा, सिद्धू ने 11 अगस्त को तीन और सलाहकारों को नियुक्त किया था जिनमें लोकसभा सदस्य अमर सिंह, फरीदकोट स्थित बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार प्यारे लाल गर्ग और पूर्व सरकारी शिक्षक मलविंदर सिंह माली शामिल हैं।
| Tweet |