शाह ने गांधीनगर में 36 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

Last Updated 12 Jul 2021 09:11:33 PM IST

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 36 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।


शाह ने गांधीनगर में 36 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

शाह ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती में भाग लिया और जगन्नाथ रथया के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दी।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के नारदीपुर गांव में 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और साथ ही स्वामीनारायण मंदिर, अडालज द्वारा नवनिर्मित शारदामणि सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मैं एक ऐसे गांव में आया हूँ जहाँ लोगों ने ऐसी व्यवस्था बनाई हैं कि कोई भी इंसान भूखा न सोए।
उन्होने कहा कि हमारी संस्कृति, संस्कार और परंपराएं किसी को जानना है तो उसे नारदीपुर आना पडेगा।
शाह ने कहा कि  गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तीन हजार से अधिक आबादी वाले हर गांव का 2024 तक विकास करने की योजना बनाई गई है। हमारा प्रयास है कि पूरे मतक्षेत्र में सरकार द्वारा शुरू की गयी किसी भी योजना के लाभ से एक भी व्यक्ति वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि कोई घर ऐसा नहीं है जहां शौचालय, रसोई गैस, नल द्वारा जल और बिजली न पहुंची हो।

कोरोना के समय हमने बहुत कठिन परिस्थिति देखी। दूसरी लहर में कोरोना वायरस बड़ी तेी से फैला, जिससे उस पर मानवीय नियांण नहीं रह सका परंतु सरकार ने सिर्फ 6-7 दिनों में ही 10 गुना ऑक्सिजन गांव-गांव और शहरों में पहुंचे ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास किया। हालांकि फिर भी हमने कई स्वजन गंवाएं।
शाह ने कहा कि अब हम ऐसा संकल्प करें कि नारदीपुर और पूरे गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में एक भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मृत्यु न हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की है और हम सबको टीका लगवाना चाहिये।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि समग्र क्षेत्र में जिसके पास भी लाल रंग का राशन कार्ड है, उन तक हम यह संदेशा पहुंचाएं कि सरकार ने उनके परिवार के लिए दिवाली तक हर महीने प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज की व्यवस्था की है।
गृह मंत्री ने सिविल अस्पताल, गांधीनगर में सन फाउंडेशन द्वारा निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा सन फाउंडेशन के इस प्रयास से गुजरात में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को और बल मिलेगा व क्षेत्र की जनता लंबे समय तक लाभांवित होगी।
शाह ने कोरोना सेवा यज्ञ में विशेष योगदान देने वाले महानुभावों को राजभवन में प्रशस्ति पा सौंपे।

 

वार्ता
नई दिल्ली/अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment