पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: पंजाब में AAP का मुख्यमंत्री उम्मीदवार सिख समुदाय से ही होगा: केजरीवाल

Last Updated 21 Jun 2021 04:09:59 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा सिख समुदाय से होगा।


पंजाब में AAP का मुख्यमंत्री उम्मीदवार सिख समुदाय से ही होगा: केजरीवाल

केजरीवाल से जब पूछा गया कि 2022 के चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा, ''इस संबंध में चर्चाएं जारी हैं। समय आने पर आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।''

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता का राज्य के मौजूदा सत्तारूढ़ नेतृत्व से मोहभंग हो गया है और राज्य नए प्रकार का नेतृत्व तलाश रहा है।

केजरीवाल पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल कराने यहां आए थे। वह पंजाब के कोटकपुरा में 2015 में हुई पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य रह चुके हैं।

केजरीवाल, राघव चड्ढा व आप की राज्य इकाई के प्रमुख तथा सांसद भगवंत मान समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सिंह पार्टी में शामिल हुए।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान केजरीवाल से पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा दलित समुदाय से हो सकता है तो उन्होंने जवाब दिया, ''पूरे पंजाब को उसपर गर्व होगा और वह सिख समुदाय से होगा।''

केजरीवाल से पूछा गया कि कुंवर विजय प्रताप कहां से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला बाद में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह से खफा चल रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ''सिद्धू कांग्रेस के नेता हैं। एक वरिष्ठ नेता हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि किसी नेता के बारे में बिना सोचे-समझे कोई बात नहीं की जानी चाहिये।''

सिद्धू से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ''अगर कुछ होता है तो सबसे पहले आपको पता चल जाएगा।''

भाषा
अमृतसर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment