तमिलनाडु में अवैध पटाखा इकाई में विस्फोट, 3 की मौत

Last Updated 21 Jun 2021 02:21:15 PM IST

सत्तूर के थायिलपट्टी की कलैंगनार कॉलोनी में सोमवार सुबह अवैध पटाखा इकाई में हुए विस्फोट में पांच साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।


तमिलनाडु में अवैध पटाखा इकाई में विस्फोट, 3 की मौत

 स्थानीय लोगों ने बताया कि पटाखे बनाने के दौरान यहां आग लग गई थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सेल्वामणि (35), उसका बेटा और एक अन्य व्यक्ति करपगम (35) की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य व्यक्तियों सूर्य और प्रभाकर को कई चोटों के साथ शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला अग्निशमन अधिकारी, गणेशन किसी भी अन्य विस्फोट के इलाके को साफ करने और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को हटाने के लिए तीन फायर टेंडर इकाइयों की एक टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

विस्फोट के कारण अवैध रूप से चल रही फायर क्रैकिंग यूनिट सहित चार घर पूरी तरह नष्ट हो गए।



शिवकाशी के स्थानीय लोगों के बीच काम करने वाले एक कार्यकर्ता सरवनन ने आईएएनएस को बताया, '' यहां कई अवैध पटाखा बनाने वाली इकाइयां हैं, और सरकार को दलीलें सुनाई नहीं दे रही हैं। पुलिस सहित सरकार को तेजी से उन इकाइयों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो बिना उचित लाइसेंस के काम कर रही हैं और बच्चों को रोजगार दे रही हैं। सभी को बंद करना चाहिए।''

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले कि जांच की जा रही है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment