महाराष्ट्र: बदलापुर रसायन संयंत्र में गैस रिसाव से दहशत, लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में एक रसायन फैक्टरी में गैस का रिसाव होने से उसके आसपास रहने वाले लोगों को कुछ घंटों तक सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
महाराष्ट्र: बदलापुर में फैक्टरी में गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी |
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात को हुई और एक घंटे के भीतर ही रिसाव को बंद कर दिया गया।
ठाणे महानगरपालिका की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘बदलापुर (पूर्व) की शिरगांव एमआईडीसी में फैक्टरी में रात करीब 10 बजकर 22 मिनट पर गैस रिसाव की सूचना मिली। सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजिल एसिड के अत्यधिक गर्म होने से रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण यह घटना हुई।’’
"I along with my other colleagues was working in a nearby factory. Suddenly, we started having problems in breathing. Later, we got to know that there was a gas leak in a factory in the area," says a man in Maharashtra's Badlapur. pic.twitter.com/EYsvQWyvz1
— ANI (@ANI) June 4, 2021
उन्होंने बताया, ‘‘इसके परिणामस्वरूप फैक्टरी के आसपास तीन किलोमीटर के इलाके में रह रहे निवासियों ने कुछ घंटों तक सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत की।’’
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बदलापुर नगर परिषद से दमकल की दो और शिरगांव एमआईडीसी से एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और रिसाव को ठीक किया।
कदम ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे तक हालात काबू में कर लिए गए। इस घटना से किसी को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।
| Tweet |