गुजरात ने बोर्ड की 12वीं की परिक्षायें आयोजित करने फ़ैसला किया रद्द

Last Updated 02 Jun 2021 05:31:20 PM IST

गुजरात सरकार ने राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की विज्ञान और सामान्य संकाय की इस वर्ष की वाषिर्क परीक्षाएं पूर्व पद्धति के अनुसार आगामी एक जुलाई से आयोजित करने के अपने निर्णय को रद्द कर दिया है।


कोरोना गुजरात बोर्ड परीक्षा रद्द

राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आज हुए इस फ़ैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के आयोजन के बारे में बाद में कोई निर्णय लिया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पर रोक के लिए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने अपनी 12 वीं की परिक्षायें भी कल रद्द कर दी थीं।

गत 25 मई को कक्षा बारहवीं की गुजरात बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा की गयी थी।

कल इसके कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गयी थी। राज्य में 12वीं विज्ञान संकाय के करीब 140000 और सामान्य संकाय के 543000 विद्यार्थियों सहित कुल 683000 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे।

वार्ता
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment