राज्य में कोरोना के मामलों में आई कमी लेकिन अब भी पिछले साल के चरम के बराबर: सीएम ठाकरे

Last Updated 31 May 2021 11:33:52 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के रोजाना मामलों में कमी आई तो है लेकिन यह अब भी यह पिछले साल सामने आए सबसे अधिक मामलों के करीब है।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (file photo)

सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में मध्य अप्रैल से लागू लॉकडाउन (Lockdown) जैसी मौजूदा पाबंदियों को 15 जून तक के लिए बढ़ाए जाने की घोषणा की।

हालांकि, इसके साथ ही ठाकरे ने कहा कि वह जिलावर कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा रहे हैं और जिन जिलों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वहां पाबंदियां सख्त की जाएंगी जबकि जहां मामले घट रहे हैं, वहां छूट दी जाएंगी।

ठाकरे ने कहा,‘‘मरीजों की संख्या में कमी के बावजूद हम पिछले साल के चरम के करीब हैं.’’ महाराष्ट्र में पिछले साल 17 सितंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,896 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि इस साल 26 मई को यह संख्या 24,752 रही।

राज्य के ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने ''मेरा गांव-कोरोना मुक्त'' पहल की भी घोषणा की और लोगों से बचाव संबंधी नियमों में जरा भी लापरवाही नहीं बरतने की अपील की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ‘ माई डॉक्टर’ पहल फैमिली डॉक्टरों तक पहुंचने में मदद करेगी ताकि बिना लक्षण वाले मरीजों में अधिक दवा सेवन की प्रवृत्ति और अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सके।

ठाकरे ने कहा, ‘‘पिछले साल के मुकाबले इस साल कोविड-19 वायरस के प्रकार में अंतर है. यह अब अधिक संक्रामक है,तेजी से फैल रहा है और मरीजों के ठीक होने में लंबा समय लग रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने एक और राक्षस फंगस है जिसका मुकाबला करना है. राज्य में म्यूकोरमाइकोसिस के 3000 मामले हैं. कोरोना वायरस कार्य बल इस पर नजर रख रहा है।’’

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment