असम में बिजली गिरने से 18 जंगली हाथियों के झुंड की मौत

Last Updated 13 May 2021 08:08:54 PM IST

एक दुखद घटना में, मध्य असम के नगांव जिले में बिजली गिरने से 18 जंगली हाथियों के झुंड की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


असम में बिजली गिरने से 18 जंगली हाथियों की मौैत

घटना की पुष्टि करते हुए, नागांव जिले के उपायुक्त कविता पद्मनाभन ने कहा कि वन्यजीवों, वन और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों सहित एक टीम गुरुवार को वन क्षेत्रों में गई, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

वन और वन्यजीव अधिकारियों ने कहा कि यह घटना बुधवार की रात पहाड़ी कंडाली प्रस्तावित रिजर्व फॉरेस्ट (पीआरएफ) में हुई।

असम के मुख्य वन्यजीव वार्डन एम.के. यादव ने स्थानीय वन्यजीव अधिकारियों के हवाले से कहा कि 18 हाथियों की मौत हो गई है और बिजली गिरने की सबसे अधिक संभावना है।

उन्होंने कहा कि सही कारण का पता शुक्रवार को मृत पशुओं के पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा।



स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों को सूचित किया कि मृत हाथियों के शव गहरे वन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में बिखरे हुए हैं।

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment