हरियाणा में डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रहना-खाना निशुल्क : दुष्यंत

Last Updated 04 May 2021 06:18:46 PM IST

हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी में जनता की सेवा में लगे डॉक्टरों, अर्धचिकित्सा बलों और आवश्यक सेवाओं सम्बंधित स्टाफ के लिए अहम निर्णय लेते हुये इन्हें प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के सभी विश्राम गृहों में रहना-खाना निशुल्क कर दिया है।


हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो)

राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सम्बंधित अधिकारियों को आज इस संदर्भ के आदेश जारी किए।
उन्होंने बताया कि सरकार ने यह फैसला महामारी में अपना कर्तव्य निभा रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुविधा तथा सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। इससे कोरोना की संकट की घड़ी में प्रदेश के नागिरकों की सेवा में लगे ये कर्मचारी घर न जाकर अब पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में मुफ्त में रह सकेंगे। इससे उनमें संक्रमण फैलने का भय भी कम होगा और उन्हें रहने के लिए उचित सुविधा भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों, पैरामेडिकल और आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित स्टाफ के लिए विश्राम गृहों में मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी बताया कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जिला उपायुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन रहेंगे और इस बारे में सरकार ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

वार्ता
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment