कुंडली बार्डर धरनास्थल पर किसानों की झोंपड़ियों में लगाई आग
हरियाणा के सोनीपत में कुंडली बार्डर धरनास्थल पर गुरुवार को शरारती तत्वों ने किसानों की झोंपडियों को आग लगा दी।
कुंडली बॉर्डर पर किसानों की झोंपड़यिों में लगाई आग |
आगजनी की सूचना पाते ही किसान मौके पर एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाया।
किसान नेताओं ने आगजनी को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। किसानों का कहना है कि आगजनी के दौरान एक युवक को उन्होंने आग लगाते देखा है। जब तक वे उसे पकड़ते, आग लगाकर वह फरार हो गया। किसानों का कहना है कि यह उनको उकसाने की साजिश है, ताकि किसान आवेश में आकर कोई कदम उठाएं और सरकार को बदनाम करने का मौका मिले। पर, इस तरह की हरकतों से किसान डरने वाले नहीं है।
शरारती तत्व ने किसानों की कच्ची झोंपडियों को रसोई ढ़ाबा के पास आग के हवाले कर दिया
गौरतलब है कि कृषि कानूनों को रद्द कराकर एमएसपी पर गारंटी की मांग को लेकर किसान साढ़े चार महीने से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन में कई बार उतार-चढ़ाव आए मगर गुरुवार को बड़ा मामला हो गया। दोपहर किसी शरारती तत्व ने किसानों की कच्ची झोंपडियों को रसोई ढ़ाबा के पास आग के हवाले कर दिया। आग लगने ही फूंस से बनी झोंपडियां धूं-धूं कर जल उठी और जब तक किसान काबू पाते कई झोंपडियां जलकर राख हो गई। इनमें रखा किसानों की जरूरत का सामान, एसी, कूलर, पंखे और कपड़े भी जल गए।
सरकार इससे ओच्छी हरकत कुछ नहीं कर सकती
घटना के बाद किसान मोर्चा और संगठन सरकार के प्रति आक्रामक हो गए हैं। किसान नेता डा.दर्शनपाल एवं बलेदव सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर यह साजिश रची गई है। किसान नेता सिरसा ने कहा कि जब आगजनी की जा रही थी, उन्होंने खाकी पेंट और तिलकधारी युवक को देखा था। जब तक किसान उसे पकड़ने गए, वह दूसरे टेंट में आग लगा चुका था। यह सब उन्होंने देखा है। किसान नेता ने कहा कि सरकार इससे ओच्छी हरकत कुछ नहीं कर सकती है। अगर आगजनी के समय किसान अपनी झोंपडियों में होते, तो आज बड़ा हादसा होता।
आंदोलन को तोड़ने की साजिश
उन्होंने कहा कि सरकार उनके आंदोलन को तोड़ने की साजिश रच रही है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनके जरिये किसानों को उकसाने का प्रयास होता रहा है। लेकिन किसान शांति से आंदोलन चलाए हुए हैं। इस दौरान किसानों ने मोदी व खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 44 का खोला गया रास्ता भी जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। किसानों ने कहा कि वह इस तरह से पीछे हटने वाले नहीं है और आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाया जाएगा।
दूसरी ओर, कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार का कहना है कि धरना पर आगजनी की सूचना मिली थी। इसके बाद वह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। किसानों ने जो बयान दिया है, इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। किसी शरारती तत्व के होने की बात कही गई है। पुलिस इसकी जांच कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी।
| Tweet |