तमिलनाडु कांग्रेस के उम्मीदवार माधव राव का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Last Updated 11 Apr 2021 03:43:13 PM IST

श्रीविल्लिपुथुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस उम्मीदवार माधव राव का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।


तमिलनाडु कांग्रेस के उम्मीदवार माधव राव का निधन

63 वर्षीय राव को 20 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मदुरै के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनका तब कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था।

राव की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए, द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने कहा कि राव को एक सदस्य के रूप में विधानसभा में प्रवेश करना चाहिए था और उनका अचानक निधन कांग्रेस पार्टी और श्रीविल्लीपुथुर के लोगों के लिए एक नुकसान है।



मनिठानिया मक्कल काची (एमएमके) नेता एम.एच. जवाहिरुल्लाह ने राव की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

ज्ञात हो कि तमिलनाडु की कुल 234 विधानसभा सीटों पर हाल ही में मतदान सम्पन्न हुआ है. 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए तमिलनाडु में एक चरण में वोटिंग कराई गई. राज्य में इस बार AIADMK और बीजेपी के गठबंधन के सामने डीएमके और कांग्रेस की जोड़ी की चुनौती है.

इनके अलावा कमल हासन, टीटीवी दिनाकरण, अलागिरी समेत अन्य कई बड़े चेहरे भी सत्ता में आने की कोशिश में हैं. फिलहाल 2 मई को तमिलनाडु चुनाव के परिणाम सामने आएंगे, जिसके बाद ही साफ हो सकेगा कि राज्य की कमान किसे मिलती है.

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment