किसान आंदोलन: एक्सप्रेसवे की नाकाबंदी को देखते हुए हाई अलर्ट पर गुरुग्राम पुलिस

Last Updated 06 Mar 2021 01:36:30 PM IST

केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने प्रदर्शन के एक हिस्से के रूप में किसानों द्वारा कुंडली-मनेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी की गई है।


आज दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन का 100वां दिन है। ऐसे में स्थिति पर नजर रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। शनिवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक पांच घंटे के लिए यह नाकाबंदी होगी।

गुरुग्राम पुलिस ने इस बीच सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (एनएच-48) पर भारी बल की तैनात की गई है, जो केएमपी एक्सप्रेसवे से कनेक्टेड है।

सभी संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।

गुरुग्राम में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए काली पट्टी भी बांधी है।

हालांकि, किसानों ने कहा है कि उनका प्रदर्शन बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से होगा।

केएमपी एक्सप्रेसवे के पास सेफ्टी गियर पहने हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

पुलिस ने कहा कि इसके अलावा, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए दमकल और एम्बुलेंस को भी मौके पर तैनात किया गया है।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment