मुकेश अंबानी संदिग्ध कार केसः SUV के मालिक का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

Last Updated 05 Mar 2021 10:25:46 PM IST

एक पेचीदा घटनाक्रम में, पुलिस ने एक ठाणे-आधारित व्यवसायी का शव बरामद किया है, जिनकी चोरी की एसयूवी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के प्रतिष्ठित घर एंटीलिया के पास 20 जिलेटिन छड़ो के साथ मिली थी।


फाइल फोटो

अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां इसकी जानकारी दी। मनसुख हिरेन का शव शुक्रवार को शहर के पास ठाणे क्रीक से सटे दलदल से बाहर निकाला गया। उन्होंने कथित रूप से अपनी स्कोर्पियो एसयूवी के चोरी होने की सूचना दी थी।

उसके परिवार द्वारा लापता होने की सूचना के बाद, पुलिस ने शुक्रवार सुबह 10.30 बजे उसके शव को ठाणे क्रीक के पास रेती बंदर रोड से बरामद किया।

अधिकारियों ने संदेह जताया है कि यह आत्महत्या हो सकती है। नौपाड़ा पुलिस ने दुर्घटना से मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और इस मामले की जांच कर रही है।

हिरेन की एसयूवी 25 फरवरी की दोपहर को मिली थी, जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और टूटी-फूटी अंग्रेजी में टाइप किया हुआ एक धमकी भरा पत्र था।

आईएएनएस
ठाणे (महाराष्ट्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment