बंगाल को विकास करने वाली सरकार की आवश्यकता : सूर्यकांत मिश्रा

Last Updated 28 Feb 2021 08:04:56 PM IST

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पर ‘‘सांप्रदायिक एजेंडा‘‘ चलाने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल माकपा सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने रविवार को तीसरे विकल्प की आवश्यकता पर जोर दिया।


पश्चिम बंगाल माकपा सचिव सूर्यकांत मिश्रा (file photo)

उन्होंने कहा कि वाम-कांग्रेस का महागठबंधन राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित रैली में मिश्रा ने सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को ‘‘सांप्रदायिक आधार‘‘ पर बांटने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को ऐसी सरकार की आवश्यकता है, जो तृणमूल और भाजपा की ‘‘नकल‘‘ नहीं हो।

मिश्रा ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उनका एजेंडा लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटकर शासन करना है। हम देख चुके हैं कि किस तरह तृणमूल के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। अब भाजपा और तृणमूल दोनों ही बेनकाब हो चुके हैं।‘‘

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment