मुंबई: वर्सोवा के LPG गोदाम में लगी आग, सिलेंडरों में विस्फोट से 4 लोग घायल

Last Updated 10 Feb 2021 12:52:26 PM IST

महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी पश्चिम के घनी आबादी वाले वर्सोवा उपनगर में बुधवार को एक प्रमुख तेल और गैस कंपनी के गैस सिलेंडर गोडाउन में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम चार लोग घायल हो गए।


वर्सोवा के LPG गोदाम में लगी आग

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, अंजुमन स्कूल के पास यारी रोड पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) गैस सिलेंडर भंडारण डिपो में सुबह करीब 9.45 बजे विस्फोट की सूचना मिली।

मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग की लपटों से निपटने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को भेजा। फिलहाल विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है। एक अधिकारी ने कहा कि कुछ घंटे में इस पर काबू पा लिया गया।

कम से कम चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो गंभीर रूप से जल गए हैं, और सभी को इलाज के लिए विले पार्ले स्थित आर.एन. कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राकेश काडू (30), लक्ष्मण कुमावत (24) दोनों 40 प्रतिशत झुलसे हैं जबकि मंजीत खान (20) और 30 वर्षीय मुकेश कुमावत 60 प्रतिशत झुलसे हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment