ओडिशा: कोरापुट जिले में वैन पलटने से 9 लोगों की मौत, 13 घायल

Last Updated 01 Feb 2021 11:49:01 AM IST

त्रिपुरा में कोरापुट जिले के कोटपेड पुलिस थाना अंतर्गत मुर्तहांडी के पास एक वाहन के पेड़ से टकराने के बाद सड़क से फिसल जाने के नौ लोगों की मौत हो गयी और अन्य 13 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात कोरापुट जिले के कोटपाड पुलिस थाने के मुर्तहांडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 326 पर एक यी वाहन के एक पेड़ से टकराने के बाद सड़क से फिसल कर नीचे गिरने से नौ लोगों की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने घटना से पीड़तिों को बाहर निकला और घायलों को कोटपेड अस्पताल ले गए और बाद में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर में एक अस्पताल में भर्ती किया गया। ताजा रिपोर्ट के अनुसार घायलों की हालत स्थिर बतायी गयी है।

बोरिगम एसडीपीओ एच के माझी ने कहा कि घायलों में सभी पीड़ति महिलाएं हैं और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कुलचा गांव की रहने वाली हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब एक पिकअप वाहन में करीब 22 लोग कोटपेड ब्लॉक के तहत सिधईगांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया हालांकि दुर्घटना के कारण का अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने आशंका जतायी कि वाहन तेज गति में होगा और तीव्र मोड़ पर चालक ने वाहन से नियांण खो दिया होगा।
दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन चालक फरार हो गया है।

ओडिशा के हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प मंत्री पद्मिनी डिएन ने जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर को घायलों को हरसंभव सहायता और मेडिकेयर प्रदान करने का निर्देश दिया।
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने दुर्घटना में मरने वालों के प्रति दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्री प्रधान ने घायलों के शीघ स्वस्थ होने और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की।

वार्ता
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment