ओडिशा: राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस रिसाव, हादसे में चार मजदूरों की मौत

Last Updated 06 Jan 2021 03:22:07 PM IST

राउरकेला इस्पात संयंत्र (RSP) की एक इकाई में जहरीली गैस रिसाव से बुधवार को कम से कम 4 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए।


राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 4 श्रमिकों की मौत

 आरएसपी का संचालन ‘स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (एसएआईएल) करती है।     

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरएसपी के कोयला रसायन विभाग में हादसा जब सुबह हुआ, तो वहां 10 श्रमिक काम कर रहे थे।     

आरएसपी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘निजी कम्पनी द्वारा संविदा पर रखे गए चार कर्मचारियों को सुबह नौ बजे कुछ परेशानी होने लगी, इसके बाद उन्हें संयंत्र के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और बाद में इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच) के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गणेश चंद्रा पिल्लै (55), रबिन्द्र साहू (59), अभिमन्यु शाह (33) और ब्रम्हानंदा पांडा (51) के तौर पर हुई है।     

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार श्रमिकों की मौत इकाई में ‘कार्बन मोनोक्साइड’ के रिसाव की वजह से हुई। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य लोग बीमार भी हुए हैं और ‘आरएसपी डिस्पेंसरी’ में उनका इलाज चल रहा है।     

आरएसपी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। संयंत्र में काम समान्य रूप से चल रहा है।’’     

आरएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक चतराराज ने श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि प्राधिकारी उनके परिजन को पूरा सहयोग करेंगे।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment