डीडीसी चुनाव: पुलिस ने पुंछ में मतों की गिनती के दौरान हिंसा फैलाने का प्रयास विफल किया, कई गिरफ्तार

Last Updated 22 Dec 2020 03:27:28 AM IST

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार रात पुंछ जिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया और जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के मतों की गिनती के दौरान हिंसा फैलाने का प्रयास विफल करने का दावा किया।


डीडीसी चुनाव: पुलिस ने पुंछ में मतों की गिनती के दौरान हिंसा फैलाने का प्रयास विफल किया, कई गिरफ्तार

कितने व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, तत्काल यह अभी पता नहीं चल पाया है।\अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पुंछ नगर और आसपास के इलाकों में कई वाहनों को रोका और सैकड़ों डंडे, बैट और लकड़ी के लट्ठे जब्त किये।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुंछ जिले के सभी 14 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती मंगलवार को नगर में होगी।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने और मतगणना के दौरान हिंसा को उत्पन्न करने की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment