ममता बनर्जी को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी, TMC सांसद सुनील मंडल सहित नौ विधायक BJP में शामिल
पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी विभिन्न दलों के नौ विधायकों और तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के साथ शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो गये।
|
अधिकारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पद भी छोड़ दिया था। वह विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अभी इसे स्वीकार नहीं किया गया है।
बर्धमान पूर्व लोकसभा सीट से दो बार के तृणमूल कांग्रेस सांसद सुनील मंडल ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। वह पिछले कुछ दिनों से मुखर तरीके से तृणमूल नेतृत्व के साथ अपने मतभेदों पर बोल रहे थे।
भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में पांच तृणमूल कांग्रेस के हैं। मेदिनीपुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विशाल रैली में तृणमूल कांग्रेस विधायक बनश्री मैती, शीलभद्रदा दत्ता, बिस्वजीत कुंडू, शुक्र मुंडा और सैकत पांजा ने भाजपा का झंडा थामा।
गाजोले सीट पर 2016 में माकपा के टिकट पर जीतने वाली विधायक दीपाली विश्वास को भी भाजपा में शामिल कराया गया। वह 2018 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी थीं। उन्होंने माकपा से विधानसभा की सदस्यता नहीं छोड़ी है।
हल्दिया से माकपा विधायक तापस मंडल, तामलुक से भाकपा विधायक अशोकं दिंडा और पुरुलिया से कांग्रेस विधायक सुदीप मुखर्जी भी भाजपा में शामिल हो गये।
पूर्व तृणमूल सांसद दशरथ तिर्की ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली। पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस, वाम और कांग्रेस के कई जिला स्तर के नेता भी भाजपा के खेमे में आ गये।
WB: Eleven MLAs, an MP & a former MP join BJP in presence of Union Home Minister Amit Shah. The MLAs are Suvendu Adhikari, Tapasi Mondal, Ashoke Dinda, Sudip Mukherjee, Saikat Panja, Shilbhadra Dutta,
— ANI (@ANI) December 19, 2020
Dipali Biswas, Sukra Munda, Shyamapda Mukherjee, Biswajit Kundu & Banasri Maity https://t.co/P2CczLwhMh
नंदीग्राम से विधायक रहे अधिकारी को मंच पर शाह की बगल में बैठे देखा गया।
मुकुल रॉय ने रैली के दौरान कहा, "मैं भाजपा में सुवेंदु का स्वागत करता हूं। वह लंबे समय तक पार्टी के मेरे सहयोगी रहे हैं। बंगाल के लोग उनकी बात सुनना चाहते हैं। अगर वे बंगाल में भगवा ब्रिगेड में शामिल हो रहे हैं, तो भाजपा को बंगाल में एक नया राजनीतिक आयाम मिलेगा।"
अमित शाह पश्चिम मिदनापुर में रैली कर रहे हैं, जिसमें टीएमसी के बागी शुभेंदु अधिकारी सहित कई नेता पहुंचे हैं।
दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपरान लगभग सवा बारह बजे मिदनापुर पहुंचे और यहां उन्होंने सिद्धेश्वरी मंदिर में प्रार्थना की।
शाह के साथ प्रदेश पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष तथा पार्टी के नेता मुकुल रॉय भी मौजूद थे।
वह सिद्धेश्वरी माता के दर्शन के बाद शहीद खुदीराम बोस के घर गए और उनके परिजनों से मुलाकात की। यह पहला मौका है, जब कोई राष्ट्रीय नेता ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों को मदद का आश्वासन दिया।
| Tweet |